मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक दल की बैठक से पहले 31 विधायकों ने हुड्डा में जताई आस्था

07:32 AM Oct 17, 2024 IST
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा दिल्ली स्थित अपने निवास पर पार्टी अध्यक्ष उदयभान के साथ चर्चा करते हुए। -मुकेश अग्रवाल

चंडीगढ़, 16 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच, विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुड्डा खेमे से जुड़े 31 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा में आस्था जताई है। कांग्रेस के कुल 37 विधायकों में से पांच एंटी हुड्डा खेमे के हैं। बुधवार को, 31 विधायकों ने नयी दिल्ली स्थित हुड्डा की कोठी पर जाकर उनसे मुलाकात की। यह मुलाकात 18 अक्तूबर को चंडीगढ़ में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले महत्वपूर्ण हो गई है, जहां विधायक दल (सीएलपी) के नेता का फैसला किया जाएगा। आमतौर पर कांग्रेस में विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया जाता है, जो पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया जाता है। इस बार भी ऐसी ही संभावना है, लेकिन हुड्डा खेमे के विधायकों द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने अपने विचार रखने की उम्मीद है। हाईकमान की ओर से पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और वरिष्ठ नेता अजय माकन नियुक्त किए गए हैं। हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने इस मुलाकात को पूरी तरह से अनौपचारिक बताया। हुड्डा से मिलने वाले विधायकों में निर्मल सिंह, कुलदीप वत्स, गोकुल सेतिया, डॉ़ रघुबीर कादियान, बीबी बतरा, जस्सी पेटवाड़, अशोक अरोड़ा, भरत बेनीवाल, मामन खान, मोहम्मद इलियास, आफताब अहमद, मोहम्मद इजरायल, रघुबीर सिंह तेवतिया, विकास सहारण, राजबीर फरटिया, शकुंतला खटक, विनेश फोगाट, गीता भुक्कल, पूजा चौधरी, मंजू चौधरी, रामकरण काला, मनदीप सिंह चट्ठा, देवेंद्र हंस, इंदुराज सिंह नरवाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

एंटी हुड्डा खेमे के पांच विधायकों ने बनाई दूरी

एंटी हुड्डा खेमे में शामिल पांच विधायक नई दिल्ली नहीं पहुंचे, जिसमें कैथल से रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला, कुमारी सैलजा के समर्थन वाले अकरम खान, पंचकूला से चंद्रमोहन बिश्नोई, नारायणगढ़ से शैली चौधरी और साढौरा से रेणु बाला शामिल हैं। इन विधायकों ने हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

Advertisement
Advertisement