भगवान राम को नैया से नदी पार करवाने का सुंदर मंचन
शाहाबाद मारकंडा, 9 अक्तूबर (निस)
श्री बालाजी रामलीला कमेटी के तत्वावधान में ऐतिहासिक प्राचीन श्री शिव मंदिर के ग्राउंड में आयोजित की जा रही रामलीला के चतुर्थ दिवस के अवसर पर विजय कालड़ा, डाॅ. दीपक शर्मा, डाॅ. एचके धीमान, कुनाल कोहली, मोहन सभरवाल, हिमांशु सभरवाल, जगदेव गाबा, राहुल गुप्ता एवं संतोष कुकड़ेजा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। पंचम दिवस की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा ने दीप प्रज्वलन करके किया गया। रामलीला में विख्यात कलाकारों ने भरत, मिलाप केवट द्वारा भगवान राम को नैया से नदी पर करवाना, सूर्पनखा की नाक काटना एवं खर-दूषण वध का का बड़े सुंदर ढंग से मंचन किया। राजेंद्र कनौजिया के निर्देशन में रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों ने केवट द्वारा भगवान राम को नैया से नदी पार करवाने का अत्यंत सुंदर मंचन कर रामलीला में उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर राजेंद्र रावत, सचिन सिंगला, राजेंद्र सिंगला, वीरेंद्र वधावन, अजय मोंगा, एडवोकेट गौतम बठला, कुनाल कोहली, प्रभदयाल, जोगिंदर गुमटी एवं रोहित गुप्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।