लेजर वैली पार्क में सौंदर्यीकरण का काम शुरू : नीरज शर्मा
फरीदाबाद, 24 जुलाई (हप्र)
एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने लेजर वैली पार्क का दौरा कर वहां हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पार्क के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि लेजर वैली पार्क को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जाएगा और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सौंदर्यकरण कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए ताकि स्थानीय नागरिक और पर्यटक इसका लाभ उठा सकें।
विधायक ने बताया कि फरीदाबाद महानगर विकास प्रधिकरण द्वारा फव्वारे लगाने का कार्य ठेकेदार को अलाट किया हुआ है, लेकिन कार्य शुरू नही हुआ था। अब ठेकेदार द्वारा फव्वारे लगाने का काम शुरू कर दिया है और जल्द यह कार्य पूरा होगा और लेजर वैली पार्क का एक नया स्वरूप देखने को मिलेगा।
ज्ञात हो कि एनआईटी विधानसभा में डबुआ कालोनी स्थित लेजर वैली पार्क का निर्माण पूर्व मंत्री स्व. बाबा पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने अपने कार्यकाल में करवाया था। इससे एनआईटी विधानसभा के क्षेत्र के लोगो को काफी फायदा पहुंंचा था लेकिन 2014 के बाद पार्क की हालत बदतर हो गई। विधायक नीरज शर्मा ने विधायक ग्रांट से भी पार्क की रिपेयरिंग के लिए 16 लाख रुपये दिए थे।