समाज की सुरक्षा और न्याय के लिए रहें प्रतिबद्ध
घरौंडा, 2 दिसंबर (निस)
पुलिस विभाग में जवान की भूमिका केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सेवा है, इसलिए समाज के हर वर्ग की सुरक्षा, विश्वास और न्याय के लिए प्रतिबद्ध रहें। ये उद्गार हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में दीक्षांत परेड समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में रिक्रूट बैच संख्या 92 एचपीए तथा 15 आरटीसी भौण्डसी के दीक्षांत परेड की सलामी ली। दीक्षांत परेड में शामिल 376 सिपाही कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर जनसेवा को समर्पित हुए। अकादमी की पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और दिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में दीक्षांत परेड में शामिल जवानों को बधाई देते हुए कहा कि आपने एक साधारण नागरिक से एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी बनने का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक ग्रहण किया है। आप राज्य के ऐसे पुलिस बल में शामिल हो गए हैं जिसने हर परिस्थिति में धैर्य एवं सूझबूझ से कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखा है। आपको इस समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाना है।
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण में श्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे बैच संख्या 92 एचपीए में क्रमश: सिपाही पूनम, सिपाही निकिता व सिपाही पिंकी तथा बैच संख्या 15 आरटीसी भौण्डसी में क्रमश: सिपाही शिवकांत, सिपाही प्रीतम गजराज व सिपाही अजय तथा परेड कमाण्डर हेमंत को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अकादमी की पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने कहा कि आज की दीक्षांत परेड में 50 महिला व 326 पुरुष सिपाही शामिल हैं।हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस उप-अधीक्षक गोरखपाल ने मुख्य अतिथि, सभी अतिथियों व इस आयोजन से जुड़े पक्षों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरियाणा सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश नरवाल, हरियाणा सशस्त्र पुलिस के पुलिस उप-महानिरीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह, न्याय वैद्यक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारी, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मंतोष पाल सिंह, विभिन्न इकाइयों से आए अधिकारी, अकादमी स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।