मतदाता सूची न मिलने पर बीडीपीओ दफ्तर का घेराव
बरनाला (निस) : पंजाब में 15 अक्तूबर को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। गांवों में सरपंच पद के प्रत्याशी तैयारियां कर रहे हैं। इस बीच, बरनाला जिले के ब्लाक शैहणा के लोगों ने मतदाता सूचियां न मिलने पर बीडीपीओ दफ्तर का घेराव कर नारेबाजी की। उन्होंने दफ्तर का गेट भी बंद कर दिया। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल (ब) के नेता डोगर सिंह ने कहा कि वे मतदाता सूची मांग रहे हैं लेकिन उन्हें सूची मुहैया नहीं करवाई जा रही। उन्होंने कहा कि वे धरने पर भी बैठे थे, तब एसएचओ अमृतपाल सिंह ने बीडीपीओ दफ्तर आकर पंचायत अधिकारी से बात कर मतदाता सूची मुहैया करवाने की बात कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत अफसर ने मतदाता सूची छपवाई थी, इसके बिल का भुगतान भी बीडीपीओ ने नहीं किया। बाद में लोगों ने हस्तक्षेप किया तो बिल पास कर दिया गया, फिर उम्मीदवारों को मतदाता सूची मिली।