नशा तस्करों पर बठिंडा पुलिस ने कसा शिकंजा
बठिंडा (निस) : उप पुलिस महानिरीक्षक बठिंडा रेंज हरजीत सिंह के मार्गदर्शन के अनुसार, अमनीत कौंडल एसएसपी बठिंडा और नरिंदर सिंह एसपी (सिटी) बठिंडा की देखरेख में उन ड्रग तस्करों की अनधिकृत चल/अचल संपत्ति और ड्रग मनी को जब्त कर लिया है, जिनके पास से व्यापक मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए हैं। बठिंडा जिले में पुलिस बल की विभिन्न टीमें गठित की गई हैं तथा संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बठिंडा पुलिस उन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। बठिंडा पुलिस द्वारा तस्करी के माध्यम से अर्जित अनधिकृत चल/अचल संपत्ति और ड्रग मनी को फ्रीज करने के लिए ड्रग तस्करों के खिलाफ 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले के तहत अधिसूचनाएं तैयार कर सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को भेजे जा रहे हैं। एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने प्रेस को बताया कि जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत बठिंडा पुलिस द्वारा कुल 63 मामले सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को भेजे गए थे, जिनमें से 59 मामलों की पुष्टि सक्षम प्राधिकारी दिल्ली द्वारा की जा चुकी है।