For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh News : सेक्टर 25 में होगा अनोखा शिविर, योग और स्वास्थ्य का संगम, पुरानी कमर दर्द और कैंसर की होगी निशुल्क जांच

03:58 PM Jan 22, 2025 IST
chandigarh news   सेक्टर 25 में होगा अनोखा शिविर  योग और स्वास्थ्य का संगम  पुरानी कमर दर्द और कैंसर की होगी निशुल्क जांच
Advertisement

चंडीगढ़, 22 जनवरी, ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस

Advertisement

Chandigarh News : क्या आप जानते हैं कि योग न केवल मानसिक शांति देता है बल्कि पुरानी कमर दर्द जैसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को भी दूर कर सकता है? पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल एक ऐसा ही अद्भुत पहल लेकर आ रहे हैं। 23 जनवरी 2025 (गुरुवार) को सेक्टर 25 पब्लिक हेल्थ डिस्पेंसरी (UAAM) में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एक निशुल्क जांच और जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां कमर दर्द, मुंह और स्तन कैंसर की मुफ्त जांच के साथ योग चिकित्सा का अद्भुत प्रयोग भी देखने को मिलेगा।

योग से होगा दर्द का इलाज!

डॉ. बबिता घई, पीजीआईएमईआर की पेन क्लिनिक की प्रमुख, एक अनोखी परियोजना पर काम कर रही हैं। डीएसटी-सत्यं प्रोजेक्ट के तहत वे यह अध्ययन कर रही हैं कि योग कैसे पुरानी कमर दर्द और उससे जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान बन सकता है। इस पहल के तहत शिविर में चयनित मरीजों के लिए प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों द्वारा दो सप्ताह का विशेष योग सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

कैंसर की जांच और जागरूकता भी

रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल इस शिविर में मुंह और स्तन कैंसर की निशुल्क जांच और जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पहल उन लोगों के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण है, जो समय पर बीमारी का पता लगाने में असमर्थ रहते हैं।

क्यों है यह शिविर खास?

-पुरानी कमर दर्द के समाधान के लिए योग चिकित्सा।
-मुंह और स्तन कैंसर की निशुल्क जांच।
-स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अनूठा प्रयास।
-ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार।

आपका स्वास्थ्य, आपकी जिम्मेदारी!

अगर आप या आपके आसपास कोई भी इन समस्याओं से जूझ रहा है, तो इस शिविर का हिस्सा बनें। यह न केवल आपकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेगा, बल्कि आपको स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी देगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement