मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बठिंडा पुलिस अलर्ट

07:27 AM Aug 14, 2024 IST

बठिंडा, 13 अगस्त (निस)
बठिंडा जिला प्रशासन की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे देखते हुए आयोजन के दौरान शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों को 24 घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। आज बठिंडा रेंज के एडीजीपी सुरिंदरपाल सिंह परमार और एसएसपी अमनीत कौर कोंडल ने खेल स्टेडियम में किए गए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने के आदेश दिए। एसएसपी कोंडल ने बताया कि सभा स्थल पर करीब 500 जवानों को तैनात किया गया है। एसएसपी अवनीत कोंडल ने बताया कि 15 अगस्त को देशभर में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement