For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दिव्यांगों के लिए बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कल से

08:27 AM Mar 28, 2024 IST
दिव्यांगों के लिए बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कल से
फरीदाबाद में बुधवार को स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन माधवी हंस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए। साथ हैं ट्रस्टी पंकज हंस, टोनी पहलवान, अशोक ढल व विनय गोयल। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 27 मार्च (हप्र)
स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 30 व 31 मार्च को सेक्टर-88 स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा। उक्त जानकारी आज सेक्टर 21 सी के सामुदायिक भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन माधवी हंस ने दी। इस मौके पर ट्रस्टी पंकज हंस, टोनी पहलवान, अशोक ढल, एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल तथा ट्रस्ट के विशेष सदस्य गगन हंस, हरबीर वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चेयरपर्सन माधवी हंस ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ व भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोह उपस्थित रहेंगे।
ट्रस्टी पंकज हंस, टोनी पहलवान, अशोक ढल व विनय गोयल ने बताया कि टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच 40 मिनट का होगा। पहला मैच प्रात: 11.30 से हरियाणा व दिल्ली की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। इसके उपरांत दोपहर साढ़े 12.30 बजे से दूसरे मैच में मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की टीमें भिड़ेंगी। फिर लंच के बाद ढाई बजे से हरियाणा व मध्यप्रदेश की टीमें खिलेंगी। इसके बाद साढ़े तीन बजे से दिल्ली व उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×