For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बरोटीवाला के गौरव शर्मा भी बतौर फिजियोथेरेपिस्ट बने लीजेंड टीम का हिस्सा

07:33 AM Jul 16, 2024 IST
बरोटीवाला के गौरव शर्मा भी बतौर फिजियोथेरेपिस्ट बने लीजेंड टीम का हिस्सा
‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की विजेता ट्रॉफी साथ गौरव शर्मा व क्रिकेटर सुरेश रैना। -निस
Advertisement

बीबीएन, 15 जुलाई (निस)
दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों के टूर्नामेंट में जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर बाजी मार ली है वही बरोटीवाला क्षेत्र के युवा गौरव शर्मा इस टीम में बतौर फिजियोथेरेपिस्ट अपनी सेवाएं देकर इस चैंपियन टीम का हिस्सा रहे। फिजियोथेरेपिस्ट गौरव शर्मा ने बताया कि वैसे तो वह आईपीएल समेत दर्जनों क्रिकेट टूर्नामेंट में बेटर फिजियोथेरेपिस्ट अपनी सेवाएं दे चुके हैं लेकिन इस लीजेंड चैंपियनशिप में जो खिलाड़ियों का आपसी तालमेल देखने को मिला वह काबिलेतारीफ था। उन्होंने बताया कि खासकर जब पाकिस्तान की टीम सामने हो तब तो खिलाड़ियों का जोश अलग ही होता है। उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि टूर्नामेंट में दो ऐसे खिलाड़ी थे जो थोड़े चोटिल थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलना है तो मुझे ऐसा ट्रीटमेंट देने को कहा कि इस टूर्नामेंट को अच्छे तरीके से खेल सकें। इंग्लैंड के बर्मिंघम में मौजूद एजबेस्टन मैदान में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में ‘इंडिया चैंपियन्स’ ने ‘पाकिस्तान चैंपियन्स’ को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यूनिस खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने फाइनल में भारत के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा। युवराज सिंह की अगुवाई में भारत ने 19.1 ओवर में यह लक्ष्य आसानी के साथ हासिल कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×