For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कोपा अमेरिका फुटबाल अर्जेंटीना ने जीता रिकॉर्ड 16वीं बार खिताब, मेस्सी चोटिल

07:18 AM Jul 16, 2024 IST
कोपा अमेरिका फुटबाल अर्जेंटीना ने जीता रिकॉर्ड 16वीं बार खिताब  मेस्सी चोटिल
मियामी गार्डन में कोपा अमेिरका फुटबाल का िखताब जीतने के पश्चात ट्राफी के साथ जश्न मनाते अर्जेंटीना के िखलाड़ी व (दाएं) मैच के दाौरान बाहर बैठे चोटिल मैसी। -प्रेट्र
Advertisement

मियामी गार्डन्स, 15 जुलाई (एजेंसी)
अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में लियोनेल मेस्सी के पैर में लगी चोट से उबरते हुए कोलंबिया को 112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका फुटबॉल खिताब जीत लिया। मेस्सी को 64वें मिनट में दौड़ते हुए गिरने से चोट लगी। चोट के बाद बेंच पर बैठे मेस्सी ने दोनों हथेलियों से चेहरा छिपा लिया था। गोल करने के बाद मार्टिनेज ने बेंच पर जाकर अपने कप्तान को गले लगाया।
हार्ड रॉक स्टेडियम पर दर्शकों के उपद्रव के कारण मैच एक घंटा 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ। अर्जेंटीना ने 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप के बाद तीसरा बड़ा खिताब जीतकर स्पेन की बराबरी कर ली जिसने 2008 और 2012 यूरो चैम्पियनशिप के अलावा 2010 विश्व कप जीता था। अर्जेंटीना ने इसके साथ ही कोलंबिया का फरवरी 2022 से चला आ रहा 28 मैचों का अपराजेय अभियान भी रोक दिया। मार्तिनेज 97वें मिनट में मैदान पर उतरे और जियोवानी लो सेल्सो के पास को गोल में बदला। यह उनका 29वां अंतर्राष्ट्रीय गोल और इस टूर्नामेंट में पांचवां गोल था।
आठ बार के बलोन डि ओर विजेता मेस्सी जैसे ही मैदान पर गिरे, उन्होंने बेंच की तरफ देखा मानो उन्हें लग गया था कि अब टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेंगे । उन्होंने अपना दाहिना जूता निकाला और उनके टखने में सूजन दिख रही थी।

स्पेन को रिकॉर्ड चौथी बार यूरो खिताब

बर्लिन : स्पेन ने इंगलैंड का 1966 के बाद पहला खिताब जीतने का सपना चूर चूर करते हुए उसे 2-1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल में रिकॉर्ड चौथी बार अपनी बादशाहत साबित कर दी । टूर्नामेंट में शुरू से आखिर तक स्पेन का दबदबा रहा जिसने 86वें मिनट में मिकेल ओयारजाबाल के गोल के दम पर फाइनल में 2-1 से जीत दर्ज की ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×