मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसएमए बीमारी से जूझ रही बच्ची की मदद के लिए बार एसोसिएशन आई आगे

08:17 AM Dec 08, 2024 IST
कैथल में बार एसोसिएशन के सचिव गौरव वधवा से मदद की अपील करते पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी। -हप्र

कैथल, 7 दिसंबर (हप्र)
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल का प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी की अध्यक्षता में जिला बार एसोसिएशन के सचिव गौरव वधवा से मिला और उनको स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नामक बीमारी से जूझ रही भारतीय वायुसेना के जवान प्रशांत यादव की एक साल की बेटी जशबी के लिए आर्थिक मदद की अपील की। जगजीत फौजी ने बताया कि इस बच्ची के इलाज के लिए जिन इंजेक्शन और दवाइयों की जरूरत है, वह भारत में नहीं हैं।
ये दवाएं यूएसए से मिलेंगी, जिनकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है। प्रशांत यादव इस राशि का प्रबंध नहीं कर सकता। इसलिए सभी पूर्व सैनिक संस्थाएं, पूर्व सैनिक सभी एनजीओ से गुहार लगा रही हैं कि इस बच्ची की मदद के लिए आगे आएं।
बार एसोसिएशन के सचिव गौरव वधवा ने आश्वासन दिया कि वे एसोसिएशन की तरफ से तो आर्थिक सहायता करेंगे ही साथ में सभी चैंबरों में जाकर अपने वकील साथियों से इसकी मदद के लिए रिक्वेस्ट करेंगे। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल ने अपील की है कि इस बच्ची की जान बचाने के लिए आर्थिक सहयोग करें। प्रतिनिधिमंडल में कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, सूबेदार खजान सिंह, रिसालदार कर्मवीर भाल व हवलदार राजबीर सिंह ढुल आदि साथी शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement