मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संगम-2024 में बैंक कर्मियों ने दिखाई प्रतिभा

07:35 AM Dec 23, 2024 IST
सेक्टर-17 में बैंकर्स क्लब, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम संगम-2024 का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 दिसंबर (हप्र)
बैंकर्स क्लब, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम संगम-2024 ने सेक्टर-17 स्थित एसबीआई मुख्यालय को रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर कर दिया।
यह आयोजन बैंकिंग क्षेत्र की रचनात्मकता और सामूहिकता का उत्सव बनकर उभरा। कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक और बैंकर्स क्लब अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा, नाबार्ड के रघुनाथ बी, पंजाब नेशनल बैंक के राजेश प्रसाद और अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। मुख्य आकर्षण बैंकों के कर्मचारियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं।
सोलो सिंगिंग, नृत्य, भांगड़ा, ब्रेकडांसिंग और बांसुरी वादन जैसे प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध  कर दिया।
इन प्रस्तुतियों ने बैंकिंग समुदाय की छिपी प्रतिभाओं और रचनात्मकता को उजागर करते हुए सामूहिकता और सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement