मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ओलंपिक रोइंग गांव कैमला के बलराज पंवार ने फाइनल डी के लिए किया क्वालीफाई

08:47 AM Aug 01, 2024 IST
ओलंपिक में हिस्सा लेता बलराज पंवार। -निस
Advertisement

घरौंडा, 31 जुलाई (निस)
भारतीय खिलाड़ी बलराज पंवार कैमला ने बुधवार को रोइंग ओलंपिक सेमीफाइनल में 7:04.97 के समय के साथ फाइनल डी के लिए क्वालीफाई किया है, वे आज छठे स्थान पर रहे हैं। हालांकि, वह फाइनल सी में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए। इस सेमीफाइनल दौड़ में ब्राजील ने पहला स्थान, हंगरी ने दूसरा और अल्जीरिया ने तीसरा स्थान हासिल कर फाइनल सी के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, मिस्र, हांगकांग और भारत के बलराज ने फाइनल डी के लिए क्वालीफाई किया। बलराज का प्रदर्शन सराहनीय रहा और उन्होंने अपने देश का नाम रोशन करते हुए फाइनल डी में अपनी जगह बनाई।

पोती रवनीत के साथ मैच देखती बलराज की मां कमला। -निस

बलराज के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। जहां 27 जुलाई को हिट्स राउंड में 7 मिनट 7 सेकेंड और 11 मिलीसेकेंड का समय लेकर चौथे स्थान पर रहे और रिपचेज के लिए क्वालीफाई किया। वहीं 28 जुलाई को रिपचेज राउंड में 7 मिनट 12 सेकेंड और 41 मिलीसेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 30 जुलाई को क्वार्टर फाइनल में 7 मिनट 5 सेकेंड और 10 मिलीसेकेंड का समय लिया और 5वें स्थान पर रहे तथा सेमीफाइनल सीडी के लिए क्वलिफाई किया। आज सेमीफाइनल सीडी में बलराज 7 मिनट 04 सेकेंड 97 मिलीसेकेंड का समय लेकर छठे स्थान पर रहे और फाइनल डी के लिए क्वालीफाई किया। बलराज अब 2 अगस्त को फाइनल डी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement