For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ballabhgarh News विकास के मामले में बल्लभगढ़ सबसे आगे होगा : मूलचंद शर्मा

05:26 AM Dec 15, 2024 IST
ballabhgarh news विकास के मामले में बल्लभगढ़ सबसे आगे होगा   मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक मूलचंद शर्मा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 14 दिसंबर (निस)
Ballabhgarh News पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि अगले दो वर्षों में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास की ऊंचाइयों पर सबसे आगे होगा। उन्होंने बताया कि मोहना रोड एलिवेटेड पुल का निर्माण ऊंचा गांव के साथ-साथ सेक्टर और पृथला विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस पुल के बनने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

Advertisement

Ballabhgarh News पूर्व मंत्री ने ऊंचा गांव में करीब 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन करते हुए कहा कि वे बल्लभगढ़ में बिना भेदभाव और द्वेष के विकास के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि मुझे तीसरी बार विधायक बनाकर बल्लभगढ़ की जनता ने हैट्रिक रिकॉर्ड बनाया है। ये शब्द उन्होंने ऊंचा गांव के गोला नीम चौक के पास लगभग 15 गलियों के निर्माण कार्य के दौरान कहे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, नंबरदार पीतांबर सिंह, टिपर चंद शर्मा, पैरा ओलंपिक अर्जुन अवार्डी शूटर सिंहराज अधाना, कर्नल गोपाल सिंह, उधम अधाना, रेणु आर्य, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़, योगेश शर्मा, जेपी मास्टर, सुखबीर सैनी, अमित सैनी, सुषमा यादव, नवीन चेची सहित गांव की सरदारी मौजूद थी। इस मौके पर पैरा एथलीट अर्जुन अवार्डी सिंहराज अधाना भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement