बाल विकास स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल गेम्स में जीते पदक
बहादुरगढ़, 27 अगस्त (निस)
सराय औरंगाबाद स्थित बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाडिय़ों ने झज्जर में हुई जिला स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में कई पदक जीते। प्रधानाचार्य डा. पूनम चौधरी ने बताया कि 23 से 27 अगस्त तक झज्जर में जिला स्कूल गेम्स का आयोजन हुआ था, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेते पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि एथलेटिक्स में स्कूल के खनक ने अंडर-17 की 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जूडो प्रतियोगिता में हितेश ने अंडर-14 प्रतियोगिता के 25 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जूडो में ही सुमित ने अंडर-17 में खेलते हुए 73 किलो भाग वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। बॉक्सिंग में अंडर- 17 में खेलते हुए दीक्षित ने 75 किलो भार वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। ताइक्वांडो में मन्नू ने अंडर 17 में खेलते हुए 41 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर-17 में खेलते हुए लक्ष्य ने 44 किलो भारवर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। ताइक्वांडो में ही स्कूल हार्दिक अहलावत ने अंडर-17 के 68 किलो भारवर्ग में हिस्सा लेते हुए पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने बताया कि सभी गोल्ड मेडल विजेता खिलाडिय़ों का चयन हरियाणा स्टेट स्कूल गेम्स के लिए हो गया है। स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट प्रवीण छिल्लर, डा. सीमा छिल्लर, प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।