बाल-महोत्सव : स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
नारनौल (हप्र) :
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बाल भवन में आयोजित की जा रही 7 दिवसीय जिला स्तरीय बाल-महोत्सव प्रतियोगिताओं की शृंखला के तहत दूसरे दिन स्कूली बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) व डिक्लेमेशन कान्टेक्स्ट (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), फन गेम्स (तृतीय ग्रुप) व लेखन (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह में जिलेभर के 40 स्कूलों के 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान और करंट एफेयर्स विषय पर प्रश्न पूछे गये। डिक्लेमेशन कान्टेक्स्ट प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा देशभक्ति और राष्ट्रीय निर्माण आदि विषयों पर भाषणों के माध्यम से अपने भाव प्रस्तुत किये। लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़ी सुन्दर लेखन प्रतिभा को प्रस्तुत किया। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह 14 नवम्बर को उपायुक्त मोनिका गुप्ता द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 16 अक्तूबर को स्कूली बच्चों के लिए फैन्सी ड्रैस (प्रथम ग्रुप), सोलो डांस (प्रथम व द्वितीय ग्रुप), ग्रुप डांस (प्रथम ग्रुप) व क्लासिकल सोलो डांस (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।