For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खंड स्तर पर खोले जाएंगे बाल भवन, झुग्गियों के बच्चों पर विशेष ध्यान

05:22 AM Jan 18, 2025 IST
खंड स्तर पर खोले जाएंगे बाल भवन  झुग्गियों के बच्चों पर विशेष ध्यान
Advertisement

अम्बाला शहर (हप्र)

Advertisement

जिला बाल कल्याण परिषद कार्यकारिणी समिति की एक बैठक उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान ब्लॉक स्तर पर मिनी बाल भवन खोलने, स्लम एरिया के अनाश्रित बच्चों के कौशल विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा बाल कल्याण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पात्र बच्चे तक बाल कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचचा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के दृष्टिगत बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा के साथ साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी कोर्स और अन्य कौशल विकास कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने बारे भी कहा। उन्होंने कहा कि इस पहल से ये बच्चे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, नगराधीश पूजा कुमारी, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, डीडीपीओ दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement