For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंजाबी यूनिवर्सिटी में बैसाखी मेले का आयोजन

08:59 AM Apr 14, 2024 IST
पंजाबी यूनिवर्सिटी में बैसाखी मेले का आयोजन
पटियाला स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी में बैसाखी के पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान करते आयोजक। -निस
Advertisement

संगरूर (निस) : पंजाबी विश्वविद्यालय में पंजाबी भाषा विकास विभाग द्वारा ‘बैसाखी मेले’ का आयोजन किया गया। इस मेले के पहले भाग में विशेष भाषण हुआ, जबकि दूसरे चरण में कला भवन के बाहर रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ। विशेष भाषण के वक्ता प्रो. राजिंदरपाल सिंह बराड़ ने ‘बैसाखी मेले की समकालीन प्रासंगिकता’ विषय पर बैसाखी से जुड़े ऐतिहासिक संदर्भों पर बात करते हुए वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता और नए रुझानों या बदलावों के बारे में विस्तार से बात की। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद के शब्द संगीत विभाग के डाॅ. बलकरण सिंह बराड़ ने कहे। परमिंदरजीत कौर ने स्वागती भाषण में कहा कि इतिहास में साल 1968 में आज ही के दिन यानी बैसाखी के दिन ‘पंजाबी भवन’ की नींव रखी गई थी। बलकरण सिंह, निर्मल सिंह एवं सतनाम पंजाबी ने अपने सांस्कृतिक गीतों से रंग जमाया। अंत में इबादत भांगड़ा अकादमी द्वारा पंजाबी लोक नृत्य ‘भांगड़ा’ प्रस्तुत किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×