गुरुग्राम व पंचकूला की तर्ज पर करेंगे बहादुरगढ़ हलके का विकास : राजेंद्र जून
बहादुरगढ़, 29 सितंबर (निस)
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून ने रविवार को हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया, व जनसभाओं को संबोधित कर 5 अक्तूबर को हाथ का बटन दबाकर वोट देने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ हलके के गांव बामडोली, इस्सरहेड़ी, सांखोल, मांडोठी, जाखोदा, झज्जर रोड स्थित जे.डी सेलिब्रेशन, गणपति धाम, रविदास भवन लाइनपार, नेताजी नगर लाइनपार, छोटूराम नगर वार्ड नंबर 11, छोटूराम नगर गली नंबर 2, राव कॉम्पलेक्स परिसर नजफगढ़ रोड शास्त्री नगर, कबाड़ी मार्केट माता चौक, वार्ड 22 वें 28 नहर के पास, वार्ड 21 नजदीक त्रिवेणी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराही रोड, वार्ड नंबर 1 में गली नंबर 12 विकास नगर फेज 1 में तथा लाइनपार सेक्टर 28 फोर्ट एशिया परिसर में जनसभाओं को संबोधित कर वोट की अपील करते हुए कहा कि बहादुरगढ़ में विकास व रोजगार के नये द्वार खोलने के लिए 5 अक्तूबर को एक-एक वोट कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ के निशान का बटन दबाकर दें ताकि हरियाणा में कांग्रेस की भारी बहुमत से सरकार बने। राजेंद्र सिंह जून की पत्नी शबनम जून तथा पुत्र विक्रम जून ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट की अपील की। जून ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा के 10 साल के राज में पिछड़े हुए बहादुरगढ़ का गुरुग्राम,फरीदाबाद व पंचकूला की तर्ज पर विकास कराया जाएगा। राजेंद्र सिंह जून ने लोगों से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों को भरने का काम किया जाएगा। इसके अलावा बहादुरगढ़ को चारों तरफ से विकसित करने के साथ-साथ नये औद्योगिक सेक्टर भी बनाए जाएंगे ताकि उनमें बड़ी-बड़ी कंपनियां लगे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। जून ने कहा किभूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनते ही बहादुरगढ़ में फिर से विकास की बहार होगी।