मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बादली को ठाडा विधायक चाहिए, कमजोर नहीं : धनखड़

10:40 AM Sep 10, 2024 IST
बादली हलके के एक गांव में आयोजित चुनावी सभा में ट्रैक्टर पर बैठकर जाते पूर्व मंत्री ओपी धनखड़। -हप्र

झज्जर, 9 सितंबर (हप्र)
बादली से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को हलके के गांव माजरी और बादली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रोहतक का विकास हो सकता है, गरुग्राम का विकास हो सकता है। चौधर का नारा देने वालों ने झज्जर का विकास क्यों नही किया। झज्जर में चौधर का नारा देते हैं और काम रोहतक में करते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। अब फिर आएंगे उनसे पूछना कि झज्जर वालों की क्या गलती है। धनखड़ ने कहा कि झज्जर का विकास झज्जर जिले का बेटा ही करवा सकता है। दूसरा कोई नहीं करवाएगा। धनखड़ ने कहा कि आपने वर्ष 2014 में मुझे हलके की सेवा का मौका दिया। अपने कस्बे बादली को एक साथ उपमंडल, तहसील और खंड का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि चौधर का नारा देने वालों ने बादली हलके में नीव के पत्थर रखे और केवल बहकाया। धनखड़ ने कहा कि विधायक कुलदीप वत्स पिछले पांच साल से एक ही बात बोल रहे हैं, मेरी नहीं चलती। बादली को ठाडा विधायक चाहिए, वत्स जैसा कमजोर विधायक नही चाहिए।

Advertisement

Advertisement