मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘पिछड़ा वर्ग ने भाजपा से मांगी जुलाना विधानसभा सीट की टिकट’

09:27 AM Sep 09, 2024 IST
जुलाना क्षेत्र के किनाना गांव में रविवार को आयोजित पंचायत में मौजूद पिछड़ा वर्ग समाज के लोग। -हप्र

जींद(जुलाना), 8 सितंबर (हप्र)
रविवार को जुलाना विधानसभा क्षेत्र के किनाना गांव में पिछड़ा वर्ग के लोगों की पंचायत किनाना तपा के प्रधान दरिया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पंचायत में वक्ताओं ने टिकट वितरण में भाजपा से पिछड़ा वर्ग की अनदेखी किये जाने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सोनीपत लोकसभा और जींद जिला में एक भी टिकट पिछड़ा वर्ग को नहीं दी,जबकि आज पिछड़ा वर्ग का खुला समर्थन भाजपा को है और पिछड़ा वर्ग की आबादी भी प्रदेश में करीब 40 प्रतिशत से ज्यादा है। पंचायत में मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समाज के प्रमुख लोग जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत भाजपा के आला नेताओं से मिलकर जुलाना विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी को दिये जाने की मांग करेंगे।
जुलाना विधानसभा क्षेत्र कर्मवीर सैनी का गृह निर्वाचन क्षेत्र है,उनका गांव घिमाना जुलाना विधानसभा के तहत आता है। भाजपा ने अभी तक जुलाना विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित भी नहीं किया है। राजेंद्र शामलो,ईश्वर लजवाना कलां,दिलबाग किनाना इत्यादि ने कहा कि भाजपा आलाकमान को अवगत करवाएंगे कि यदि पिछड़ा वर्ग को टिकटों में सम्मान जनक प्रतिनिधित्व नहीं मिला तो पिछड़ा वर्ग का वोटबैंक भाजपा से खिसक सकता है। जिसका फायदा सीधे तौर पर भाजपा विरोधी दलों को होगा और भाजपा को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। पंचायत में पूर्व सरपंच सतबीर बैरागी, रामचंद्र पांचाल नंबरदार,रमेश जांगड़ा पूर्व सरपंच, विनोद सैनी पूर्व जिला पार्षद, जिले सिंह पंच, डा.रण सिंह, सत्यवान कश्यप पंच,मेहर सिंह बैरागी, रामलाल पूर्व सरंपच, नरेश कश्यप, प्रताप सैनी,एडवोकेट हरभज, वेदप्रकाश नंबरदार, देशराज सैनी, जगदीश कश्यप, जयकिशन पूर्व सरपंच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement