बचपन की मस्ती के साथ बेबी शो संपन्न, नौनिहालों को किया प्रोत्साहित
अम्बाला शहर, 29 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में आज नर्सरी विंग के बच्चों द्वारा बेबी शो का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसका शुभारंभ डीएवी गान के साथ किया गया। अभिभावकों ने तालियों के साथ बच्चों की इस प्रस्तुतियों को प्रोत्साहित किया। बेबी शो की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने की।
सर्वप्रथम स्वागत गीत के साथ अभिभावकों का स्वागत किया गया। नर्सरी के नन्हे बच्चों ने बचपन में जो मस्तियां एक छोटा बच्चा करता है, उसको दिखाते हुए बचपन सांग पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी, जिसने सब का मन मोह लिया। बच्चों ने अलग इंग्लिश सांग्स पर सुंदर प्रस्तुतियां दी, जिसे सभी ने सराहा। बच्चों ने जिमनास्टिक के अलग अलग स्टेप्स से बताया कि कैसे अपने शरीर और स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं।
बच्चों ने भारत की अनेकता में एकता को प्रदर्शित करते हुए अलग-अलग राज्य के डांस और सांग्स पर सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने बहुत सराहा। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत की अनेकता में एकता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में 400 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। वर्ष में हुई प्रतियोगिताओं के विजेता रहे बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने 100 से अधिक बच्चों को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी दी।