For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नारी शिक्षा के प्रबल समर्थक थे बाबू बनारसी दास : अजय गुप्ता

10:40 AM Nov 06, 2024 IST
नारी शिक्षा के प्रबल समर्थक थे बाबू बनारसी दास   अजय गुप्ता
भिवानी में मंगलवार को स्व. बनारसी दास गुप्ता की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते बीडी गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता व अन्य। -हप्र
Advertisement

Advertisement

भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता की 107वीं जयंती पर मंगलवार को हांसी रोड स्थित बीडी गुप्ता पार्क में हवन यज्ञ के साथ उनके समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। हवन में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ उनके पुत्र व बीडी गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता, स्व. बनारसी दास गुप्ता के पौत्र और पौत्रवधू प्रियांश और इश्ता, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला, ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने आहुति डालकर स्व. गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीडी गुप्ता पार्क में बनारसी दास गुप्ता के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए अजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के प्रति, विशेषकर महिला शिक्षा के उत्थान में उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। वे सदा नारी शिक्षा के प्रबल समर्थक रहे। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का महत्व कई वर्ष पहले ही जान लिया था और नारी शिक्षा एवं नारी उत्थान के लिए उन्होंने आदर्श महिला महाविद्यालय की नींव रखी।
वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने कहा कि बाबू बनारसी दास गुप्ता ने समाजसेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला ने कहा कि बनारसी दास गुप्ता ने अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई व सामाजिक कार्यों को समर्पित किया।
वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल ने कहा कि बनारसी दास गुप्ता ने हमेशा सर्व समाज के प्रबुद्ध समाजसेवियों के साथ मिलकर समाज में व्याप्त बुराइयों का न केवल विरोध किया बल्कि उन्हें जड़ से उखाड़ने में आजीवन प्रयासरत रहे ।
पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने कहा कि गुप्ता समाज के अनमोल रत्न थे। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि बाबू बनारसी दास गुप्ता न केवल सफल राजनीतिज्ञ बल्कि महान स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement