‘बबीता फोगाट ने अध्यक्ष बनने के लिए पहलवानों को उकसाया’
चरखी दादरी, 22 अक्तूबर (हप्र)
पहलवान साक्षी मलिक की किताब ‘विटनेस’ में किए गये कई दावों पर विवाद शुरू हो गया है। ऐसा ही एक दावा है कि भाजपा नेता बबीता फोगाट ने पहलवानों को भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन के लिए उकसाया। साक्षी ने किताब में आरोप लगाया है कि बबीता कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं।
द्रोणाचार्य अवार्डी व बबीता के पिता महावीर फोगाट ने मंगलवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साक्षी मलिक कांग्रेस की भाषा बोल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘बबीता ने खिलाड़ियों का समझौता करवाने की पैरवी की थी। धरने पर समर्थन में मैं भी गया था। चुनाव के बाद प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा ऐसे बयान साक्षी मलिक के माध्यम से दिलवा रहे हैं। बबीता का कुश्ती संघ अध्यक्ष बनने का कोई ध्येय नहीं है। बबीता खिलाड़ियों के पक्ष में थी, सरकार के माध्यम से खिलाड़ियों की मांगें मनवाई। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।’