मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गरीबों, वंचितों एवं शोषितों के मसीहा थे बाबा साहब : राजेंद्र बल्ला

11:01 AM Apr 15, 2024 IST
करनाल में बाबा साहब की प्रतिमा पर साथियों सहित माल्यार्पण करते राजेंद्र बल्ला। -हप्र

करनाल (हप्र)

Advertisement

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेंद्र बल्ला ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बोलते हुए कहा कि आज सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है और अधिकार एवं कर्तव्य का समन्वय आवश्यक है। उनका उल्लेखनीय जीवन आज भी सभी के लिए एक प्रेरणा बना हुआ है। राजेंद्र बल्ला ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब अंबेडकर ने समाज से छुआछूत, गैरबराबरी को दूर करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी, जिसकी बदौलत गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों को अधिकार मिले और उन्हें समाज की मुख्यधारा में सम्मान से जीने का मौका मिला। हमें बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए।

Advertisement
Advertisement