गरीबों, वंचितों एवं शोषितों के मसीहा थे बाबा साहब : राजेंद्र बल्ला
करनाल (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेंद्र बल्ला ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बोलते हुए कहा कि आज सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है और अधिकार एवं कर्तव्य का समन्वय आवश्यक है। उनका उल्लेखनीय जीवन आज भी सभी के लिए एक प्रेरणा बना हुआ है। राजेंद्र बल्ला ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब अंबेडकर ने समाज से छुआछूत, गैरबराबरी को दूर करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी, जिसकी बदौलत गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों को अधिकार मिले और उन्हें समाज की मुख्यधारा में सम्मान से जीने का मौका मिला। हमें बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए।