आयुष्मान कार्ड, हैप्पी कार्ड ने जीवन सुरक्षित और हैप्पी बनाया : असीम गोयल
अम्बाला शहर, 12 सितंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आमजन का जीवन सुगम और सुरक्षित बनाया है। भाजपा सरकार के आयुष्मान कार्ड, हैप्पी कार्ड ने जीवन सुरक्षित और हैप्पी बनाया है। आज सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ती। आज नौकरी के लिए किसी परिवार को यह नहीं सोचना पड़ता कि उनके पास सिफारिश और पैसे हैं या नहीं, क्योंकि सरकार योग्यता के आधार पर बिना पर्ची और खर्ची के नौकरियां दे रही है। सरकार के इस फैसले से गरीब का बेटा भी अपनी मेहनत के दम पर बड़े-बड़े पदों पर नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं। यह कहना है भाजपा के प्रत्याशी असीम गोयल का। वे वीरवार को गांव सेगती, बिशनगढ़, सेगता, महमूदपुर, अमीपुर, सकराहों और खासपुरा में अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में नौजवान, बुजुर्ग व महिलाएं उपस्थित रहे। उन्होंने असीम गोयल का जोरदार स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल ने गांवों में बताया कि भाजपा सरकार के सेवाकाल में पेंशन वितरण की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। पहले जहां पेंशन वितरण में भ्रष्टाचार होता था और लोगों को पेंशन के लिए धक्के खाने पड़ते थे। वहीं व्यवस्था बदलने के पश्चात पेंशन धारकों को अब किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। पेंशन सीधे लोगों के बैंक खातों में जमा की जाती है जिससे बुजुर्गों का सम्मान भी बढ़ा है। पहले जहां गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए लोगों को कई दिनों का इंतजार करना पड़ता था और धक्के खाकर सिलेंडर लेना पड़ता था। अब यह सुविधा घर घर तक पहुंच रही है। सिलेंडर की आपूर्ति में यह बड़ा सुधार ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। सरकार की नीतियों ने क्षेत्र में पर्ची-खर्ची सिस्टम को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए किए गए प्रयासों से आम जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसके साथ ही असीम गोयल ने अपने विरोधी दलों के नेताओं पर भी ज़ुबानी प्रहार किए। उन्होंने कहा कि ये फसली बटेर हैं जो सिर्फ चुनावी दिनों में ही गांव-गांव नजर आ रहे हैं और झूठे वादे करके लोगों को भ्रमित करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल में सर्वांगीण विकास किया है और आगे भी इसे जारी रखेंगे।