मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आयुष्मान भव: योजना के तहत कार्ड वितरित

07:06 AM Sep 14, 2023 IST
नीलोखेड़ी में पात्र व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड वितरित करते मुख्य अतिथि। -निस

नीलोखेड़ी, 13 सितंबर (निस)
केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गई ‘आयुष्मान भव: योजना’ का आगाज स्थानीय सिविल अस्पताल में किया गया। एसएमओ डॉ. वन्दना अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में नगरपालिका के पूर्व प्रधान सतनाम आहूजा ने बतौर मुख्य अतिथि 11 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
डॉ. वन्दना अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 3 लाख रुपए वार्षिक आय सीमा वाले पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। यह कार्डधारक व्यक्ति का किसी भी प्रकार की गम्भीर बीमारी लगने पर सरकार द्वारा चिन्हित किए गए अस्पतालों में मुफ्त उपचार किया जा सकेगा। यह आयुष्मान कार्ड सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का भी आयोजन किया जाएगा। इस पखवाड़े में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर सहित अन्य जन्कल्याणकारी गतिविधियां और जागरुकता रैली निकाली जाएंगी।
इस मौके पर डॉ अरविन्द कुमार, डॉ. हरीश, डॉ. जीतकुमार शर्मा तथा डॉ. करिश्मा सहित अमरजीत, अर्चना, सुनीता व सीमा जोशी आदि नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement