मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ayodhya News : अयोध्या में रामपथ पर इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

11:23 PM Mar 18, 2025 IST
featuredImage featuredImage

अयोध्या, 18 मार्च (भाषा)

Advertisement

Ayodhya News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा निर्मित रामपथ पर एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अयोध्या के मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग त्रिवेणी सदन में लगी। यह 5 मंजिला इमारत शॉपिंग मॉल, होटल और पार्किंग वाली है। इसे प्राधिकरण ने बनवाया था और इसे संचालन के लिए एक निजी व्यवसायिक फर्म को सौंप दिया था।

Advertisement

आग बंद छात्रावास की चौथी मंजिल पर लगी और उस पर बने सभी कमरों के दरवाजे बंद थे, जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को अंदर घुसने के लिए उन्हें तोड़ना पड़ा। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्राधिकरण इस घटना की जांच कराएगा।

अगर संचालक की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि भवन का प्रबंधन निजी फर्म कर रही थी। अगर प्रबंधन में लापरवाही पाई गई तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
AyodhyaAyodhya Development AuthorityDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRampathuttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज

Related News