For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

07:56 AM Apr 26, 2024 IST
विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement

लोहारू, 25 अप्रैल (निस)
विश्व मलेरिया दिवस पर बृहस्पतिवार को उप नागरिक अस्पताल में डॉ. गौरव चतुर्वेदी के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की वीबीडी टीमों द्वारा खंड के विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम सभा तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान लोगों को मलेरिया के लक्षण, कारण तथा बचाव के उपायों के साथ-साथ सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। एसएमओ डॉ. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि मलेरिया में कंपकंपी के साथ बुखार आता है तथा हाथ, पैरों व मांसपेशियों में दर्द होता है। उल्टी होना, सिर दर्द, चक्कर आना, थोड़ी देर बाद पसीने के साथ बुखार उतरना, ये सब मलेरिया के लक्षण हैं। जिस किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपने खून की जांच करवाएं। मलेरिया घोषित होने पर मलेरिया का पूरा इलाज लें। आमजन अपने घरों तथा आसपास कहीं भी खुले में पानी जमा न होने दें। पानी की टंकी तथा अन्य स्रोतों को ढक कर रखें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×