प्राकृतिक खेती पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडी अटेली, 27 नवंबर (निस)
अटेली क्षेत्र के गांव बाछौद में उपमंडल कृषि अधिकारी नारनौल की अध्यक्षता में बुधवार को एक दिवसीय प्राकृतिक खेती जागरूक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस जागरूक कैंप में 450 किसानों ने भाग लिया। मुख्यातिथि डॉ. देवेंद्र सिंह उपनिदेशक कृषि नारनौल रहे। उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा व सरसों और गेहूं की फसलों के बारे में विस्तार से बताया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजपाल ने प्राकृतिक खेती के तत्व व जीवामृत-घनामृत और जीवामृत को अपनाने के बारे में किसानों को बताया। गुणवत्ता नियंत्रक निरीक्षक डॉ. संजय यादव ने उर्वरक एवं खादों की गुणवत्ता के बारे में किसानों को जागरूक किया। डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने पशुओं में आने वाले रोगों के उपचार एवं प्रबंधन के बारे में समझाया। बागवानी विभाग से डॉ. राहुल दहिया ने बागवानी में फल तथा सब्जियों पर मिलने वाले अनुदान के बारे में किसानों को जागरूक किया। बोचड़िया गांव के तेज प्रकाश ने प्राकृतिक खेती के अनुभव के किसानों के साथ साझा किया। इस मौके पर उपनिदेशक कार्यालय नारनौल से विशेषज्ञ डॉ. सत्यवीर चौहान, डॉ. वीरपाल सिंह, डॉ. सुधीर, विकास, डॉ. रजनीश कुमार, प्रदीप, देवेंद्र, राजकुमार, राजेंद्र, हरीश, हिमांशु आदि मौजूद रहे।