मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डिवाइडर से टकराकर पलटा ऑटो, सवारी की मौत, 10 घायल

08:05 AM Aug 23, 2024 IST

रेवाड़ी, 22 अगस्त (हप्र)
भिवाड़ी-धारूहेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं 10-11 सवारियां घायल हो गईं। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में मथुरा उत्तर प्रदेश की नीरज देवी ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को वह अपने पति श्याम सुंदर के साथ मथुरा से भिवाड़ी पहुंची थी। जहां से वे दोनों धारूहेड़ा के लिए एक ऑटो में सवार हुए थे। ऑटो में 10-11 सवारियां और भी बैठी थी। चालक ऑटो को तेजी व लापरवाही से चला रहा था। जिस पर उसने व अन्य सवारियों ने चालक को ऑटो को ठीक से चलाने के लिए कहा था। लेकिन वह नहीं माना और तीव्र मोड़ काटते हुए ऑटो को डिवाइडर में दे मारा। इससे सभी सवारियों को चोटें आई। पति श्यामसुंदर को गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। नीरज देवी का आरोप है कि ऑटो चालक की लापरवाही से उक्त हादसा हुआ है और उसके पति की मौत हुई है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बीती शाम चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement