बाइक से टक्कर में पलटा ऑटो, नीचे दबने से व्यक्ति की मौत
पानीपत, 19 दिसंबर (हप्र)
पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर सनौली के पास शिव भट्ठे के नजदीक एक ऑटो व बाइक की टक्कर हो गई। इससे ऑटो पलट गया और उसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सनौली खुर्द थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोपहर बाद बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में ओमप्रकाश निवासी राकेश कालोनी, कुटानी रोड ने बताया कि उसका भाई मूलचंद बुधवार को यूपी के कैराना से ऑटो में सवार होकर पानीपत आ रहा था। ऑटो को दीपक चला रहा था। ऑटो जब हरिद्वार हाईवे पर सनौली के पास शिव भट्ठे के नजदीक पहुंचा तो साइड से एक तेज रफ्तार बाइक अचानक से सड़क पर आ गई और बाइक की ऑटो से टक्कर हो गई। इससे ऑटो पलट गया और उसके नीचे दबने से उसका भाई मूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसको सिविल अस्पताल भिजवाया लाया गया पर डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत होने पर पीजीआई रेफर कर दिया गया। वह स्वयं भी सूचना मिलने पर सिविल अस्पताल पहुंचा। गंभीर रूप से घायल मूलचंद को लेकर पीजीआई जा रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये पानीपत के सिविल अस्पताल लाया गया।