For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नहर से मिला आॅटो चालक का शव

09:54 AM May 28, 2024 IST
नहर से मिला आॅटो चालक का शव
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 27 मई (हप्र)
नरवाना ब्रांच नहर से मिजार्पुर के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ है। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने शव को नहर से निकाला और पुलिस को सौंप दिया। मृतक की शिनाख्त लुखी निवासी 35 वर्षीय शिंगारा सिंह के रूप में हुई है। शिंगारा आॅटो चलाता था और कुछ दिन पहले ही शिंगारा सिंह का इटली का वर्क परमिट पर वीजा लगा था। नहर पर मौजूद मृतक के भाई चरणजीत सिंह ने बताया कि उसके छोटा भाई शिंगारा सिंह अचानक लापता हो गया था। तीन दिन पहले लुखी में नहर के पास से उसका आटो मिला था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। आशंका यही जतायी जा रही थी कि उसके भाई ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली क्योंकि वह विदेश नहीं जाना चाहता था।

संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत

फतेहाबाद, 27 मई (हप्र)
फतेहाबाद के गांव भिरडाना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति कल घर से मजदूरी के लिए गया था और आज वह गांव के बाहर मृत पड़ा मिला। अंदेशा जताया जा रहा है कि गर्मी या फिर हृदयाघात से व्यक्ति की मौत हुई है। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। जानकारी के अनुसार भिरडाना निवासी 40 वर्षीय पवन मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार कल सुबह वह काम का कहकर घर से चला गया, लेकिन रात को वह घर नहीं लौटा। उसकी तलाश की जा रही थी तो आज गांव के बाहर वक्फ बोर्ड की जमीन पर वह मृत मिला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×