For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम के जीर्णोद्धार पर ध्यान का आग्रह

08:24 AM Jan 02, 2025 IST
गुरुग्राम के जीर्णोद्धार पर ध्यान का आग्रह
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र)

Advertisement

कांग्रेस नेता पंकज डावर ने नववर्ष-2025 की गुरुग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी और सभी के लिए मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि नये साल में हमें अपने क्षेत्र को बेहतर बनाने में भरपूर सहयोग और योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर की बदहाली को खुशहाली में बदलने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका हो। पंकज डावर ने प्रशासन से आग्रह किया कि 2025 में शहर के जीर्णोद्धार पर ध्यान दें। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। मुख्यमंत्री खुद जिला कष्ट निवारण समिति गुरुग्राम के अध्यक्ष हैं। उन्हें समस्याएं सुनने के साथ-साथ गुरुग्राम शहर का दौरा भी करना चाहिए। गुरुग्राम हरियाणा का चेहरा है। इसी को दिखाकर सरकार विदेशियों से पूंजी निवेश कराने के लिए आकर्षित करती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement