मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अश्लील वीडियो बनाकर व्यापारी से ठगी का प्रयास

06:35 AM Oct 11, 2024 IST

पानीपत, 10 अक्तूबर (हप्र)
मंदिर ट्रस्ट के प्रधान और व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर ठगी का प्रयास किया गया। व्यापारी के पास महिला की वीडियो कॉल आई और वह उससे अश्लील बातें करने लगी। इसके बाद महिला ने वीडियो कॉल पर ही व्यापारी की अश्लील वीडियो बना ली। उसके बाद फर्जी एसएचओ साइबर क्राइम ब्रांच ने व्यापारी को ब्लैकमेल करने के लिए कॉल किया। फर्जी एसएचओ ने व्यापारी से कहा कि यूट्यूब से वीडियो हटवाने के लिए उसे मोटी रकम देनी होगी। व्यापारी ठगों के झांसे में नहीं आया और इस मामले की शिकायत सीधे साइबर क्राइम थाने को दे दी। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर थाना में दी गई शिकायत में व्यापारी ने बताया कि उसका कंबल बेचने का व्यापार है। उसके पास तीन अक्तूबर की रात को व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई, उसकी प्रोफाइल पर महिला का नाम लिखा था। वीडियो कॉल पर वह महिला अश्लील बातें करने लगी। महिला ने कहा कि तुम वॉशरूम में जाओ, मैं वहीं तुमसे बात करूंगी। व्यापारी का कहना है कि वह शराब के नशे में था और नशे में वह उसकी बातों में आता चला गया। उसी दौरान उस महिला द्वारा उसकी वीडियो बना ली गई। वहीं 4 अक्तूबर को फिर से वीडियो कॉल आई और उसने महिला का कहा कि वह उसे ब्लैकमेल करना चाहती है और कॉल काट दी। अगले दिन महिला ने व्यापारी को उसके कुछ वीडियो कॉल के दौरान लिये गये अश्लील फोटो भेजे गये। कुछ दिन बाद व्यापारी के पास एक व्हाट्सएप कॉल आया और कहा कि मैं विक्रम राठौर एसएचओ साइबर बोल रहा हूं। आपका एक वीडियो यूट्यूब पर चल रहा है, जिसमें आप आपत्तिजनक हालत में हैं। उसने राहुल शर्मा नामक यूट्यूबर के नाम से एक नंबर भेजा और कहा कि आप इस नंबर पर कॉल करके यूट्यूब पर चल रहा अपना वीडियो बंद करवा दीजिए। अगर आपको अपनी इज्जत बचानी है तो यूट्यूब से वीडियो हटवाने के लिए आपको मोटी रकम देनी होगी। इसके बाद व्यापारी ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी।

Advertisement

Advertisement