मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बदला जाएगा मोहाली के हॉकी स्टेडियम का एस्ट्रो टर्फ

07:25 AM Nov 29, 2024 IST

कुलदीप सिंह
मोहाली, 28 नवंबर (निस)
मोहाली के सेक्टर 63 में स्थित अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में लगा हुआ एस्ट्रो टर्फ जल्द ही बदल दिया जाएगा। इसके ऊपर पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मोहाली के इस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में लगा हुआ टर्फ एफ आई एच ग्लोबल सर्टिफाइड है। 2021 में स्टेडियम का नाम बदल कर ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम कर दिया गया था। यह स्टेडियम भले ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है पर मौजूदा समय यह घरेलू मैदान के रूप में कार्य करता है और इसमें आमतौर पर पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के अधीन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह स्टेडियम सेक्टर 63 में आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम के बिल्कुल सामने स्थित है। डायरेक्टर स्पोर्ट्स कम सेक्रेट्री पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल में इस मामले में टेंडर निकाल दिए हैं। 17 दिसंबर को इसकी टेक्निकल बिड खोली जाएगी। इसकी प्री बिड की मीटिंग 4 दिसंबर को पंजाब युवा भवन सेक्टर 42 ए, चंडीगढ़ में होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि एस्ट्रो टर्फ को बदलने का यह काम शुरू होने के बाद तीन महीने में पूरा करना होगा।

Advertisement

Advertisement