For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सफाई कर्मियों को हर माह की 7 तारीख को मिले वेतन

07:28 AM Nov 29, 2024 IST
सफाई कर्मियों को हर माह की 7 तारीख को मिले वेतन
पंचकूला में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन एम वैंकटेशन सफाई कर्मचारियों को पेश आ रही दिक्कतें सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 28 नवंबर (हप्र)
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन एम वैंकटेशन ने लोक निर्माण विभाग सेक्टर-1 के विश्राम गृह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला के नगर निगम अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का वेतन महीने की 7 तारीख तक उनके खाते में जाना चाहिए व उनकी समस्याओं का तय समय सीमा में निदान होना चाहिए। चेयरमैन ने बताया कि कमीशन का उदेश्य देश के सफाई कर्मचारियों को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना है और उनकी समस्याओं को दूर करना है। एम वैंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों को नियमित करने पर चर्चा की। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने वाले सफाई कर्मचारियों को 15 दिनों में वर्दी व आई कार्ड सभी संबंधित विभागों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुक्त नगर निगम व अन्य विभागों को निर्देश दिए कि जिले के सफाई कर्मचारियों को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही की गुंजाइश नहीं है। चेयरमैन ने इसके उपरांत सफाई कर्मचारियों के नेता व मोरनी, पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी ब्लाॅक व जिले से आए सफाई कर्मचारियों से सीधे बातचीत की। उन्होंने प्रत्येक ब्लाॅक के पुरुष व महिला कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर उनको समय पर वेतन, वर्दी ईपीएफ, स्वास्थ्य कार्ड, ग्रुप बीमा, स्वास्थ्य कैंप के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को अपने -अपने विभागों में वुमेन सैक्सुअल हरासमेंट कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए ताकि कोई भी महिला सफाई कर्मचारी समय पडने पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सके।
उन्होंने मुख्य सचिव से बातचीत करके सफाई कर्मचारियों को नियमित व एक्स ग्रेशिया का लाभ दिलवाने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, सिविल सर्जन मुक्ता कुमार, डीएसडब्लयूओ डाॅ. विशाल, बीडीओ विनय प्रताप, अंकुर, परमनंदन, डीआईओ एनआईसी आस्था तथा जिले के सफाई कर्मचारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

अधिकारी निष्ठा-ईमानदारी से निभाएं ड्यूटी

अम्बाला शहर (हप्र) : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम.वैंकटेशन ने सफाई कर्मियों व अधिकारियों से कहा कि हमें जो भी जिम्मेवारी एवं डयूटी सौंपी गई है उसे हमें पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना है। वे शहर पंचायत भवन में विभागाध्यक्षों व ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने उनका यहां पहुंचने पर अभिनंदन किया। बैठक के दौरान उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के नियमित व अस्थाई कर्मचारियों की समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना। इस दौरान अस्थाई तौर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगे सफाई कर्मचारियों ने समान वेतन व अन्य लाभ दिए जाने बारे उनसे आग्रह करते हुए एक मांग पत्र भी उन्हें सौंपा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को कहा कि वह अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर आयोग में आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं या आयोग की वेबसाइट पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement