सहायक प्रोफेसरों ने किया प्रदर्शन
संगरूर, 24 अगस्त (निस)
पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के संबंद्ध कॉलेजों और आसपास के परिसरों में कार्यरत सहायक प्रोफेसरों (अतिथि संकाय) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 और यूजीसी नियमों के अनुसार 12 महीने की मंजूरी की मांग को पूरा करने के लिए आज से हड़ताल शुरू कर दी। सहायक प्रोफेसरों ने फव्वारा और खांडे चौक पर पंजाब सरकार और पंजाबी यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं कर रही, जिस कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।
यूनियन नेताओं ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए योग्य सहायक प्रोफेसर (अतिथि संकाय) की मंजूरी नहीं दी जा रही है, जिस कारण इन शिक्षण संस्थानों में छात्रों की कक्षाएं नहीं लग रही हैं, जिसके कारण ये शिक्षण संस्थान लगभग बंद हो गये हैं। जिसके लिए कार्यकारी वाइस चांसलर साहब और पंजाब सरकार जिम्मेदार हैं। नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, हमारा विरोध जारी रहेगा. इस मौके पर डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. गुरसेवक, डॉ. राजीविंदर, बेअंत सिंह, आत्मा राम, गुरविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, मैडम रानी, जगसीर सिंह व अन्य सभी प्रोफेसर मौजूद थे।