सहायक प्रोफेसर संघ की बैठक बेनतीजा, अब सख्त कार्रवाई की तैयारी
संगरूर, 27 जुलाई (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के निकटवर्ती कैंपस और घटक कॉलेजों में कार्यरत सहायक प्रोफेसरों (अतिथि संकाय) का डीन कार्यालय पर धरना आज छठे दिन में प्रवेश कर गया। कल यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में कार्यकारी कुलपति के के यादव से मुलाकात की, जो बेनतीजा रही। इससे पहले कल यूनियन नेताओं की पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और उनके साथ भी बैठक हुई थी। उन्होंने बातचीत कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। यूनियन ने उनसे मंजूरी और पंजाब के सरकारी कॉलेजों की तर्ज पर अधिक वेतन देने की मांग की । पंजाब के कई किसान, मजदूर और कर्मचारी संगठन इस हड़ताल का सक्रिय समर्थन कर रहे हैं। यूनियन नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में वे संघर्ष तेज करेंगे। इसके अलावा महिला नेताओं ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में कई महिला प्रोफेसर भी शामिल हो रही हैं, जिनमें कई महिला प्रोफेसर गर्भवती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी डीन एकेडमिक्स समेत यूनिवर्सिटी के बाकी अधिकारियों की होगी।
इस मौके पर डॉ. कुलदीप सिंह, बेअंत सिंह, डॉ. हरविंदर सिंह, डॉ. बलविंदर सिंह, डॉ. शहबाज सिंह, सुखदीप सिंह और डॉ. रमनदीप कौर समेत बड़ी संख्या में प्रोफेसर मौजूद रहे।