दिव्यांगजनों को बांटे 1.41 करोड़ के सहायता उपकरण
रोहतक, 26 अगस्त (हप्र)
स्थानीय रेड क्रॉस अर्पण मानसिक बाल दिव्यांग संस्थान में दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क सहायता उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में एपीसीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असित दत्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर, जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया। समारोह में एक करोड़ 41 लाख रुपए की कीमत के सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में मेयर मनमोहन गोयल, एसडीएम राकेश कुमार सैनी, एपीसीपीएल के सीईओ असित दत्ता,विपिन गोयल व प्रवीण आदि मौजूद रहे।
सांसद ने इस कार्यक्रम के उपरांत लोगों की शिकायतें भी सुनीं।
वही, सांसद ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में ई-श्रम पोर्टल का स्थानीय स्तर पर शुभारंभ भी किया।