मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को 7 तक देना होगा खर्च ब्योरा

10:47 AM Nov 05, 2024 IST

पानीपत, 4 नवंबर (हप्र)
प्रदेश में अक्तूबर में हुए विधानसभा चुनाव में जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, उनके खर्च के ब्याेरे को लेकर चुनाव खर्च पर्यवेक्षक अनुराग दुबे ने सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर तक सभी उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का ब्योरा देना होगा। उन्होंने कहा कि चुनावी खर्च का ब्योरा देना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार इसकी अवेहलना करेंगे तो चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने खर्च का ब्योरा नहीं दिया है, उन्हें अगले 3 दिन में ब्योरा देना होगा।

Advertisement

Advertisement