मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एएसपी ने मालिकों को सौंपे गुम हुए मोबाइल

08:16 AM Jan 24, 2025 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपते एएसपी दिव्यांशी सिंगला। -हप्र

चरखी दादरी, 23 जनवरी (हप्र)
एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने पुलिस की अपराधा शाखा द्वारा करीब एक माह के दौरान गुम 12 मोबाइल फोन को ढूंढ़ कर उनके मालिकों को सौंपे। मोबाइल फोन में पुलिस टीम द्वारा सीईआईआर पोर्टल से ट्रेस किया गया और उनकी कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपए है।
एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने बताया कि साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही है वहीं जिले की साइबर सेल प्रभारी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटा कर गुम हुए माेबाइल फोन को ढूंढ़ निकालने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए सीइआईआर पोर्टल की खासियत यह है कि इस पर शिकायत रजिस्टर्ड करने के उपरांत मोबाइल का आईएमईआई ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने के उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है।

Advertisement

Advertisement