मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अश्वनी गुप्ता मेमोरियल नेशनल कबड्डी कप 21 से : ज्ञानचंद

08:05 AM Dec 15, 2024 IST
पंचकूला में शनिवार को श्यामटू गांव में आयोजित होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट की जानकारी देते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता। -हप्र

पंचकूला, 14 दिसंबर (हप्र)
13वां अश्वनी गुप्ता मेमोरियल नेशनल कबड्डी कप आगामी 21 और 22 दिसंबर को पंचकूला जिले के गांव श्यामटू में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रविवार को हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51,000 का नकद इनाम दिया जाएगा, जबकि उप विजेता टीम को 31,000 और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21,000 प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन हरियाणा के युवा खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमिश्नर ऑफ पुलिस राकेश आर्य उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह में हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि होंगे। गुप्ता ने कहा कि यह टूर्नामेंट दो दिन तक चलेगा और इसमें केवल पंचकूला जिले की टीमें ही भाग ले सकती हैं।

Advertisement

Advertisement