मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पूटा प्रधानी के लिये नौरा के सामने अशोक कुमार

06:48 AM Aug 24, 2024 IST

चंडीगढ़, 23 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) के चुनाव को लेकर एक बार फिर अमरजीत सिंह नौरा और मृत्युंजय कुमार का पैनल ताल ठोक रहा है। इस बार अशोक कुमार और कुलविंदर सिंह का पैनल उन्हें चुनौती देने उतरा है। प्रधान पद के लिये प्रो. अमरजीत नौरा फिर से मैदान में हैं जबकि मृत्युजंय कुमार सचिव पद के लिये खड़े हुए हैं। प्रो. अशोक कुमार एक बार फिर चुनौती देने के लिये प्रधानी का चुनाव लड़ रहे हैं और उनके साथ कुलविंदर सिंह सचिव के पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उपप्रधान पद के लिये नौरा ग्रुप से सिमरन कौर तो अशोक-कुलविंदर पैनल से सुरुचि आदित्य, संयुक्त सचिव पद के लिये नौरा-मृत्युंजय पैनल की ओर से सुरिंदर पाल सिंह जबकि अशोक-कुलविंदर गुट से विनोद कुमार चुनाव मैदान में कूदे हैं। इसी तरह से कोषाध्यक्ष के लिये दीपक कुमार के मुकाबले विरोधी पंकज श्रीवास्तव को उतारा है।
इवनिंग स्टडीज विभाग के प्रो. केशव मल्होत्रा पूटा एग्जक्यूटिव ग्रुप-4 से निर्विरोध चुन लिये गये हैं। इसी तरह ग्रुप-2 से चार पदों के लिये जसप्रीत कौर, मोहिंदर सिंह नेगी, तंजीर कौर, विजय कुमार भी निर्विरोध चुन लिये गये हैं। ग्रुप -1 से चार पदों के लिये गौतम बहल, खुशप्रीत बराड़, नितिन अरोड़ा, सुधीर मेहरा, सुमेधा सिंह में कड़ी टक्कर होगी। ग्रुप-3 से अमित सरवाल, दीपक गुप्ता, इकरीत सिंह बल, जगेत सिंह, मिंटो रतन, नीरज अग्रवाल और प्रशांत नंदा ने ताल ठोकी है। ग्रुप-5 में हरमेल सिंह की कुलदीप कौर बराड़ से सीधी टक्कर होगी।

Advertisement

Advertisement