अशोक अरोड़ा बने पंजाबी विकास सभा कैथल के प्रधान
कैथल (हप्र)
पंजाबी विकास सभा की सामान्य बैठक निमंत्रण पैलेस में बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट सुभाष चुघ ने की। इस मौके पर अशोक अरोड़ा को सर्वसम्मति से पंजाबी विकास सभा का प्रधान चुना गया। बैठक में निवर्तमान प्रधान डॉ. संजीव थरेजा ने अपना कार्यभार नवनियुक्त प्रधान अशोक अरोड़ा को सौंपा और नयी कार्यकारिणी गठन के लिए निर्देश दिए। नवनियुक्त प्रधान अशोक अरोड़ा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह उनके लिए यह गौरव का विषय है और वे इस दायित्व को पूरी निष्ठा समर्पण के साथ निभाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट सुदीप मलिक, डिंपल, अनिल मेहता, प्रताप मलिक, अनिल आहूजा, डॉ. संजीव, राकेश चुघ, शुभम तनेजा, जितेश आहूजा, मयंक असीजा, एडवोकेट कबीर ढल, दीपक अरोड़ा, सागर नागपाल, महेश धमीजा, प्रेम चावला, अरविंद कालरा, तरुण कुमार, कृष्ण सुखीजा, गुलशन चुघ, शुभम तनेजा, सुनील मनचंदा, वीरेंद्र बग्गा, दीपक बग्गा व प्रेम चावला उपस्थित रहे।