For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिलीभगत कर फर्जी तरीके से निजी स्कूल को दिलवाई मान्यता

05:15 AM Dec 19, 2024 IST
मिलीभगत कर फर्जी तरीके से निजी स्कूल को दिलवाई मान्यता
Advertisement

कैथल, 18 दिसंबर (हप्र)
स्कूल प्रबंधन से मिलीभगत कर झूठे कागजात के आधार पर गांव बालू स्थित एक स्कूल को मान्यता दिलवाने का आरोप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक पर लगा है। आरोपी वर्ष- 2013 से लेकर 2018 तक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक था। उस पर अनियमितता का आरोप लगा है। विभाग के मुख्यालय की तरफ से लिपिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। इस मामले में जिला स्तरीय कमेटी ने 21 मार्च 2018 को प्रस्तुत रिपोर्ट भी चार माह बाद भेजी गई। इस पर लिपिक की लापरवाही व काम के प्रति कोताही नजर आती है। इस मामले में लिपिक का कहना है कि यह मामला उनके समय का नहीं है। उन पर आरोप गलत लगाए गए हैं और यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया का कहना है कि लिपिक जब मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात थे। यह मामला उसी समय का है। शिक्षा विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है और उनसे 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

Advertisement

कैथल में बिना मान्यता के चल रहे हैं 38 स्कूल
जिले में 38 स्कूल आज भी बिना मान्यता के चल रहे हैं। शिक्षा विभाग इन स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर चुका है, लेकिन आज तक भी इन स्कूलों को बंद नहीं किया गया है। अब तक चार स्कूलों को ही बंद किया जा चुका है, लेकिन अन्य स्कूलों के खिलाफ आज तक कार्रवाई नहीं की गई है। बिना मान्यता के चल रहे इन स्कूलों में कक्षाएं तो लगती हैं, लेकिन दाखिला किसी और स्कूल में दिखाया गया है। हालांकि इस मामले में कार्रवाई को लेकर कई बार कमेटी भी गठित हो चुकी है, लेकिन स्कूलों को बंद आज तक बंद नहीं किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement