For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एशेज टेस्ट : मैदान में घुसे पर्यावरण कार्यकर्ता

12:36 PM Jun 29, 2023 IST
एशेज टेस्ट   मैदान में घुसे पर्यावरण कार्यकर्ता
Advertisement

लंदन, 28 जून (एजेंसी)

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन का खेल शुरू होने के समय ‘जस्ट स्टॉप आइल’ ग्रुप के दो प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए और करीब 5 मिनट तक खेल बाधित रहा। पर्यावरण के लिये काम कर रहे इन प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर नारंगी पाउडर डालने की कोशिश की, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इनको रोका।

Advertisement

इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो एक प्रदर्शनकारी को 50 मीटर तक पकड़कर ले गए और सीमा के पास सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिय। दूसरे को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बाहर भेजा। बाद में बेयरस्टो इंग्लैंड के चेंजिंग रूम में गए क्योंकि उनके ऊपर पाउडकर गिर गया था। इस साल इस ग्रुप ने ब्रिटेन में कई खेल आयोजनों में बाधा पैदा की है। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान उन्होंने इंग्लैंड टीम की बस को रोका था । इसके अलावा प्रीमियर लीग फुटबॉल, प्रीमियरशिप रग्बी फाइनल, विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी बाधा पहुंचाई। इनका मकसद ब्रिटिश सरकार को नये ईंधन की लाइसेंसिंग और उत्पादन से रोकना है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×