आशाओं ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पानीपत (निस)
आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू के नेतृत्व में आशा वर्कर्स की राज्यव्यापी 8 अगस्त से चल रही हड़ताल के समर्थन में सोमवार को लघु सचिवालय प्रांगण में बड़ी संख्या में आशा वर्करों ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता सुमन ने की और संचालन जिला सचिव सविता ने किया। यूनियन की हरियाणा की राज्य अध्यक्षा सुरेखा ने आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 10 सितंबर को आशा वर्कर्स यूनियन के आंदोलन की समीक्षा को लेकर राज्य स्तरीय कंवेंशन आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा के सभी 22 जिलों की जिला कमेटियों ने हिस्सा लिया। कन्वेंशन में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए हड़ताल को 27 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है और 25 सितंबर को आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर राज्य भर में जेल भरेंगी। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं करती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को आशाओं के धरना, प्रदर्शन में पहुंचकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह कादियान, भाकियू चढ़ूनी ग्रुप के जिला प्रधान राम सिंह कुंडू, संदीप एडवोकेट, युवा नेता मनोज जागलान, किसान सभा के जिला प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक, एमपीएचडब्ल्यू यूनियन के जिला प्रधान सतबीर सिंह, सीटू जिला सचिव जय भगवान, इंडस्ट्रियल वर्कर यूनियन प्रधान गुलाब सिंह, आशा वर्कर्स यूनियन की सुमन शर्मा, पिंकी, लक्ष्मी व बंटी आदि ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया।