8 अक्तूबर को करनाल में ललकार रैली करेंगी आशा वर्कर
रोहतक, 26 सितंबर (हप्र)
आशा वर्कर्स यूनियन ने 10 अक्तूबर तक हड़ताल बढ़ाने की घोषणा करते हुए 8 अक्तूबर को करनाल में ललकार रैली करने की चेतावनी की है। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार ने 29 सितम्बर को यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया है, जब तक मांगों का निपटारा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यह फैसला स्थानीय प्रभात भवन में हुई आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक में सभी जिलों से पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक को आशा वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष सुरेखा, महासचिव सुनीता और सीटू महासचिव जय भगवान ने संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर की अध्यक्षता में 29 सितम्बर को बैठक का निमंत्रण मिला है। उम्मीद करते हैं की सरकार गतिरोध को दूर करके मांगों का निपटारा करेगी। बैठक में राज्य नेताओं अनीता, प्रवेश, सुधा, रानी, सुदेश, रामरती, मीरा, किरण, कमलेश, पूनम, सुशीला, शीला, राजेश, सरबजीत, संतोष सीटू उपाध्यक्ष सतवीर सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।